Hisar में महिला Fake Certificate से बनी Sarpanch|BC-A जाति का नकली प्रमाण पत्र बनवाया|Panchayat

2022-12-01 16

#Hisar #Sarpanch #FakeCertificate
हिसार की ढाणी मिराद गांव की नवनिर्वाचित सरपंच दुर्गी देवी ने फर्जी जाति दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ा। महिला चुनाव जीत भी गई, लेकिन पुलिस जांच में जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी और षडयंत्र का मामला दर्ज किया है। साथ ही उसके पति सोमबीर और सतीश के खिलाफ बरवाना थाने में मामला दर्ज हुआ है। हालांकि महिला के खिलाफ शिकायत नामांकन दाखिल करने के बाद ही शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी थी।

Videos similaires